बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा नगर निगम हुआ हाईटेक, वार्ड पार्षदों को दिया गया लैपटॉप, काम करने में होगी सहूलियत - छपरा की कार्यकारी महापौर रागनी देवी

छपरा नगर निगम के सभी पार्षदों और कर्मचारियों को लैपटॉप दिया गया है. नगर निगम की कार्यकारी महापौर रागनी देवी एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार ने सभी पार्षदों को लैपटॉप दिये. लैपटॉप मिलने से काम करने में सहूलियत होने की उम्मीद की जा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

वार्ड पार्षदों को दिया गया लैपटॉप
वार्ड पार्षदों को लैपटॉप दिया गया .

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 9:58 PM IST

छपरा (सारण): छपरा नगर निगम हाईटेक हो रहा है. अपने कर्मचारियों और वार्ड पार्षदों को हाईटेक बनाने की तैयारी कर रहा है. इसी उद्देश्य से छपरा नगर निगम की कार्यकारी महापौर रागनी देवी एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार ने सभी पार्षदों को लैपटॉप दिया है. पार्षदों को लैपटॉप मिलने से सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लेने एवं कार्य के ससमय निष्पादन करने में सुविधा होगी.

पार्षदों और कर्मचारियों को लैपटॉप दिया गया.
काम की अद्यतन जानकारी ले सकेंगे: पार्षदों का ऐसा मानना है कि लैपटॉप के माध्यम से वे हमेशा कार्यालय और जनता से जुड़े रहेंगे. किसी भी काम की अद्यतन जानकारी ले सकेंगे. ऑनलाइन रहने से अपडेट खुद ब खुद ले सकेंगे. बहुत दिनों से वार्ड पार्षद लैपटॉप दिये जाने की मांग कर रहे थे. कार्यकारी महापौर ने लैपटॉप देकर सभी की शिकायतों को दूर कर दिया है. सभी पार्षदों ने लैपटॉप मिलने पर खुशी जाहिर की है. अनुकम्पा के आधार पर टीचर और आदेशपाल के पद के लिए नियुक्ति पत्र बांटे गये.
वार्ड पार्षदों को दिया गया लैपटॉप

कर्मचारियों को काम करने में होगी सहूलियतः गौरतलब हो कि छपरा नगर निगम अभी तक मैनुअल तरीके से कार्य कर रहा था. अब लैपटॉप मिलने के बाद सभी काम त्वरित गति से एवं आन लाइन किया जा सकेगा. इससे आम जनता और नगर निगम के कर्मचारियों को भी काफी सहूलियत होगी. आनलाइन काम को बढ़ावा मिलेगा. लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, सशक्त स्थायी समिति के सदस्यगण, वार्ड पार्षद एवं नगर निगम के कर्मी उपस्थित थे. सभी उम्मीद जतायी कि काम में तेजी आएगी. घूम-घूम कर डेस्क टू डेस्क जानकारी लेने के लिए भटकना नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details