छपरा/विदिशा:छपरा (Chapra) से मुंबई (Mumbai) जाने वाली छपरा-मुंबई एक्सप्रेस (Chhapra-Mumbai Express) ट्रेन को बुधवार को विदिशा (Vidisha) में रोक दिया गया. दरअसल, भोपाल कंट्रोल रूम से विदिशा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद लुटेरे इस ट्रेन में चढ़े हैं, जो लूटपाट की घटना और यात्रियों को हानि पहुंचा सकते हैं. जिसके बाद ट्रेन को विदिशा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें:Chhapra News: रेल टिकट के अवैध धंधे का खुलासा, RPF ने छापेमारी कर एक को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
जहां आरपीएफ, जीआरपी और भारी पुलिसबल ने ट्रेन को चारों तरफ से घेर कर पूरी ट्रेन की सर्चिंग की. इस दौरान ट्रेन में लुटेरे नहीं मिले जिसके बाद पूरी सुरक्षा के बीच ट्रेन को भोपाल रवाना किया गया. विदिशा एडिशनल एसपी संजय साहू के मुताबिक, भोपाल कंट्रोल रूम और विदिशा जीआरपी से सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद लुटेरे ट्रेन में लूटपाट कर रहे हैं. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिसबल, कोतवाली थाना, सिविल थाना समेत सीएसपी, टीआई सारे लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे.