छपरा:बिहार के छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में तीन युवकों की पिटाई के बाद दो लोगों की हत्या हो गई थी. वहीं, एक का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव हो गया था. जिसके बाद जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सारण पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय यादव के भाई अजय यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अजय यादव को जिले के सिसवन प्रखंड के भागर दियारा से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Chapra Mob Lynching: 'स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को दी जाए फांसी', मृतक के परिजनों की मांग
क्या है मुबारकपुर हत्याकांड: बीते दो फरवरी को मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में मुखिया पति विजय यादव पर फायरिंग हुई थी. जिसके बाद मुखिया पति और उनके समर्थकों ने तीन युवकों को पकड़ लिया था और उसे घर में बंद कर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई इतनी गंभीर थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था.
युवक की मौत के बाद भड़की आग: इधर, युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने बदले की आग में आरोपी मुखिया के घर में आग लगा दी थी. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया था. बढ़ते तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. गांव में धारा 144 भी लगाई गई थी. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए मौके पर निजर्व पुलिस बल को भी तैनात किया गया था.
जिले में इंटरनेट सेवा बंद: तनाव को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई थी. इधर, पटना में भर्ती दो युवकों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए पटना में ही युवक का अंतिम संस्कार करवा दिया. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई और जांच लगातार जारी है. कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं कई लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय यादव के भाई को गिरफ्तार किया है.