सारणः रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia Ukraine Conflict) में बिहार के छपरा की एक मेडिकल छात्रा भी फंसी हुई है. उसकी सलामती के लिए परिजन काफी चिंतित हैं. परिजनों के मुताबिक, यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गयी छात्रा पूजा काफी परेशान है. पूजा ने एक वीडियो मैसेज जारी कर मदद की गुहार लगायी है. पूजा के पिता ने संजय कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची खारकीव में है.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसा है आरा का छात्र कृष्णपाल, परिजनों ने सरकार से बेटे को सकुशल भारत लाने की लगाई गुहार
छपरा शहरी क्षेत्र के प्रभु नाथ नगर की पूजा यूक्रेन के कारकीव में तीसरे वर्ष की एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. इस युद्ध मे दर्जनों छात्र और छात्राएं यहां फंसे हुए हैं. अपने परिवार को भेजे गए संदेश में इस किशोरी ने गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द भारत सरकार यहां से निकालें.
वहीं उनके पिता संजय कुमार सिंह ने बिहार सरकार और भारत सरकार से गुहार लगाई है कि भारत सरकार वहां फंसे सभी बच्चों को भारत वापस लाने की कृपा करें. इधर, युद्ध के मद्देनजर मोहल्ले वाले भी संजय कुमार सिंह और पत्नी सविता कुमारी को लगातार सांत्वना देने का काम कर रहे हैं. वहीं एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही पूजा कुमारी की माता सविता कुमारी की हालत गंभीर है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.