बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: छपरा नगर निगम की मेयर ने 3 महीने का कार्यों का ब्योरा किया पेश - ETV bharat News

छपरा मेयर राखी गुप्ता ने अपने 3 महीने की उपलब्धियों को गिनाईं. उन्होंने कहा कि अभी 3 महीने के अंदर हमने काफी काम किया है और आगे शहर की बहुत सी योजनाओं पर काम करेंगे. महिलाओं के लिए हर दलित बस्ती में इज्जत घर और एक स्कूल की स्थापना की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा की मेयर राखी गुप्ता
छपरा की मेयर राखी गुप्ता

By

Published : Apr 17, 2023, 8:02 PM IST

छपरा की मेयर ने गिनाईं तीन महीने की उपलब्धियां

छपरा: बिहार के छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता ने सोमवार को अपने 3 महीने के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का ब्योरा पेश (Chapra mayor achievements in three months) किया. उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम में कार्य कर रहे दो एजेंसियों द्वारा सफाई कार्य संतोषजनक नहीं किया जा रहा है. उन्हें हिदायत दी गई है. अगर सफाई कार्य में सुधार नहीं होगा तो ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. शहर में 100 नाली का निर्माण के साथ 5 सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें - Saran News: भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह

'सफाई-कर्मियों के वेतन मानदेय में वृद्धि' : मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि बहुत कम अवधि में मेरे द्वारा नगर वासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए गए हैं. इसका अनुपालन भी हो रहा है. उन्होंने बताया सबसे पहले उन्होंने छपरा नगर निगम के सफाई कर्मियों की वेतन मानदेय में वृद्धि की है और बैलगाड़ी रिक्शा ठेला में लगने वाली टीन टिकट टैक्स को माफ करवाया है.

"अभी 3 महीने के अंदर जो हमने काम किया है और आगे शहर की बहुत सी योजनाओं पर काम होगा महिलाओं के लिए हर दलित बस्ती में इज्जत घर और एक स्कूल की स्थापना की जाएगी. महिलाओं के लिए पिंक सेवा शुरू होने जा रही है और यह महिलाओं के लिए निशुल्क होगा."-राखी गुप्ता, मेयर छपरा

चौक-चौराहे पर बनेगा शौचालय :उन्होंने कहा कि शहर के चौक-चौराहे पर शौचालय एवं मुत्रालय लगाने का भी निर्णय लिया गया है. असहाय और गरीब लोगों के लिए निगम में अन्नपूर्णा योजना के तहत मुफ्त भोजन केंद्र भी खोला जाएगा. वहीं निगम को बेहतर काम करने के लिए 20 टिपर एक पोकलेन एक स्वीपिंग मशीन 4 नाला कटर मशीन 45 हाथ ठेला खरीदने का बोर्ड ने निर्णय लिया है.

10 कॉलेजों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा:उन्होंने कहा कि छपरा शहर में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शहर के 10 नामचीन कॉलेजों में मुफ्त वाईफाई की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. शहर में 100 नाली का निर्माण के साथ 5 सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे. जहां पर छपरा के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details