छपराः नगर निगम की मेयर प्रिया देवी लगातार जरुरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री बांट रही हैं. लोगों से हाथ जोड़ कर लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील भी कर रही हैं. आज मेयर ने राहत सामग्री बांटते हुए कहा कि लॉक डाउन में अपने घरों में ही रहे. जब तक बहुत जरुरी न हो घरों से बाहर किसी भी कीमत पर न निकले.
छपराः मेयर ने गरीबों के बीच बांटा राहत सामग्री, हाथ जोड़कर घर में रहने की अपील की - corona virus
मेयर प्रिया देवी ने राहत सामग्री के वितरण के साथ लोगों से विनती भी की. इमरजेंसी होने की स्थिति में घर से निकलने की बात कही. बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस का पालन करें. मास्क, रुमाल या गमक्षा से चेहरे को ढकने के बाद ही बाहर निकले.
मेयर ने आज कई स्थानों पर घूम-घूम कर राहत सामाग्री का वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने लॉक डाउन के दौरान लोगों की परेशानियों को भी सुना और शीघ्र समाधान करने की बात कही. मेयर ने कहा की आपदा काल मे सभी काम काज बंद है. इस हालात में गरीब और दिहाड़ी मजदूरों तक वह राहत सामग्री पहुंचा रही हैं.
रोजाना राहत सामग्री का हो रहा वितरण
मेयर प्रिया देवी ने बताया कि जरुतमंदों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही हैं. इसके लिए एक दिन पहले मुहल्ला के अनुसार लोगों का नाम नोट करवा लिया जाता है. अगले दिन उन सभी लोगों के बीच सामग्री बांटी जाती है. मेयर ने सबसे पहले मास्क बांटते हुए कोरोना से बचने के उपाए बताए. वहीं, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन का वितरण किया. राहत सामग्री में चावल, दाल, नमक, आलू, सरसों का तेल, हाथ धोने का साबुन समेत कई सामान दिए जा रहे हैं.