बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UPSC Result 2022: सारण के रहने वाले मनीष भारद्वाज ने लहराया परचम, लाया 114वां रैंक

सारण के मशरक के रहने वाले मनीष भारद्वाज ने यूपीएससी में परचम लहराकर 114वां स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने इससे पहले बीपीएससी क्वालीफाई की थी. अभी वह बेगूसराय में डीसीएलआर के पद पर हैं. पढ़ें पूरी खबर..

manish Etv Bharat
manish Etv Bharat

By

Published : May 24, 2023, 5:15 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा के मशरक के रहने वाले मनीष भारद्वाज ने भी यूपीएससी में 114वां स्थान प्राप्त किया है. यूपीएससी निकालकर मनीष ने पूरे सारण जिले का नाम रोशन किया है. वह नगर पंचायत के रामघाट निवासी लक्ष्मण सिंह और कांति सिन्हा के पुत्र हैं. वह अपने पिता और मां के साथ झारखंड के जमशेदपुर में रहते थे और वहीं से पढ़ाई लिखाई की है. उनके पिता टाटा स्टील के सेवानिवृत कर्मचारी हैं. जबकि मां बगुन्हातू मिडिल स्कूल से रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं.

ये भी पढ़ें:UPSC Result 2022: यूपीएससी में फिर बिहार का परचम लहराया.. जानिए टॉप-20 में कितने छात्र

बेगूसराय में डीसीएलआर हैं मनीष: उनके चाचा सवालिया सिंह दरभंगा समाहरणालय में कार्यरत हैं. बड़े भाई तारकेश्वर भारद्वाज डीआरडीओ में हैं. वहीं दो बहन विदेश में इंजीनियर हैं. मनीष को छोड़ सभी की शादी हो गई है. मनीष ने बंगलुरू से इलेक्ट्रॉनिक्स टेली कम्युनिकेशन में बीटेक किया था. उसके बाद प्राइवेट जॉब भी किया. 2019 में बीपीएससी की परीक्षा में बेहतर कर वैशाली में डिप्टी कलेक्टर के पद पर योगदान दिया. अभी बेगूसराय में डीसीएलआर के पद पर कार्यरत हैं.

बधाई देने वालों का लगा तांता: मनीष भारद्वाज ने यूपीएससी परीक्षा में 114 वा रैंक लाकर पूरे मशरक का मान बढ़ाया है. मनीष की सफलता की खबर सुन पिता लक्ष्मण सिंह, मां कांति सिन्हा, चाचा सवालिया सिंह के अलावा महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, मुख्य पार्षद सोहन महतो, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, पूर्व मुखिया अमर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, वार्ड पार्षद राजेश तिवारी, विनोद मिश्रा, ललन सिंह , मोहन ओझा , संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details