बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारतीय गुणवता परिषद के सदस्यों ने की छपरा जंक्शन की गुणवत्ता जांच, रेल कर्मचारी अलर्ट - भारतीय रेल न्यूज

भारतीय गुणवता परिषद की ओर से छपरा जंक्शन की समीक्षा की गई. सफाईकर्मी और स्टेशन के अन्य कर्मचारी हर तरफ चौकस दिखे. चाहे सफाई का सवाल हो या टिकट चेकिंग का. यात्री सुविधा को लेकर टीम ने अपनी पूरी चौकसी दिखाई.

छपरा जंक्शन

By

Published : Aug 26, 2019, 4:42 PM IST

सारणः छपरा जंक्शन पर भारतीय गुणवत्ता परिषद की टीम ने छपरा जंक्शन की हालत की समीक्षा की. टीम ने यात्री सुविधा को लेकर रेल यात्रियों से मिल कर उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की. रेल यात्रियों को मिल रही सेवाओं और उनकी क्वालिटी की जांच के लिए टीम पूरे जंक्शन पर तैनात दिखी. गौरतलब है कि भारतीय गुणवत्ता परिषद पूरे देश के स्टेशनों की साफ-सफाई, यात्री सुविधा, पूछताछ, खान-पान सेवा, टिकट घर की स्थिति, यात्री प्रतीक्षालय के बारे में गहन जांच करती है.

भारतीय गुणवत्ता परिषद की ओर से छपरा जंक्शन की गई समीक्षा

कर्मचारी दिखे हर तरफ चौकस
जांच के दौरान छपरा जंक्शन पर रेल कर्मचारी हर तरफ चौकस दिखे. सभी कर्मचारी अपनी वर्दी में डि्यूटी निभाते दिखे. कर्मचारी प्लेटफॉर्म से लेकर रेलवे ट्रैक तक की सफाई करते नजर आए. जहां भी गंदगी दिख रही थी, सफाईकर्मी वहां तुरंत सफाई करते नजर आ रहे थे. पूछताछ कार्यालय से लेकर टीटी तक अपनी वर्दी में यात्रियों के टिकट चेंकिग करते नजर आ रहे थे.

स्टेशन पर सफाई करती महिला

2 अक्टूबर को आएगी जांच रिपोर्ट
भारतीय गुणवत्ता परिषद की टीम सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा की गुणवत्ता की जांच करती है. सारे स्टेशनों की जांच की रिपोर्ट एक साथ 2 अक्टूबर को सार्वजनिक की जाएगी. इसके बाद सभी स्टेशनों की रैंकिग होगी. वहीं, आज की साफ-सफाई देख कर यात्रियों ने कहा कि चेकिंग की जानकारी रेलवे कर्मचारियों को न दी जाए क्योंकि जानकारी मिलते ही वह तैनात हो जाते हैं. आज जो सफाई हो रही है, वह हमेशा हो तो कुछ बात बने.

स्टेशन पर सफाई करती महिला
जंक्शन पर तैनात सफाईकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details