छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन समेत पूरे एनई रेलवे ने क्युमुलेटिव रैंकिंग में समय पालन में 98.96 प्रतिशत की महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. इसकी जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा मूलभूत ढांचे में सुधार के साथ ही रेल परिचालन के लिए आवश्यक सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके अपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं.
छपरा जंक्शन क्युमुलेटिव रैंकिंग में सबसे आगे, 98.96 प्रतिशत तक समय से चलती हैं ट्रेनें - छपरा रेलवे जंक्शन
बिहार के छपरा रेलवे जंक्शन को क्युमुलेटिव रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. पूर्वोत्तर रेलवे का दावा है कि यहां से 98.96 फीसदी तक टाइम से ट्रेनें चलती हैं.
गाड़ियों के समय पालन में सुधार
अशोक कुमार ने बताया कि स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य भी इसी क्रम में किया जा रहा है. इसी के चलते गाड़ियों के समय पालन में अभूतपूर्व सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के समय पालन में शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने की दिशा में काफी सफलता मिली है. इसी प्रकार 7 नवंबर तक क्युमुलेटिव रैंकिंग में पूर्वोत्तर रेलवे के समय परिचालन में 98.96 प्रतिशत रहा है, जो कि समय पालन के क्षेत्र में उस दिन का सभी क्षेत्रीय रेलों में श्रेष्ठतम प्रदर्शन है.
मालगाड़ी की औसत गति में हुआ सुधार
अशोक कुमार ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों के समय पालन में उत्कृष्टता के साथ ही मालगाड़ी की गति में भी निरंतर वृद्धि की जा रही है, इसके फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे ने माल लदान में तेजी से वृद्धि दर्ज की है. माल गाड़ियों के तीव्र सुरक्षित और संरक्षित संचालन से व्यापारियों और उद्योग जगत का विश्वास रेल प्रणाली के प्रति मजबूत हुआ है.