सारण: बिहार के छपरा में हौसलाबुलंद अपराधियों ने जेल की ड्यूटी से लौट रहे कक्षपाल को गोली मारी है. छपरा मंडल कारा में अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहे थे तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. कक्षपाल का नाम अनुज कुमार साह है. जेल से कुछ ही दूरी पर पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
ये भी पढ़ें-Beur Jail: अनंत सिंह की मौजूदगी में कैदियों के बीच झड़प, बीच-बचाव के दौरान 4 कक्षपाल घायल
छपरा जेल के कक्षपाल को मारी गोली : छपरा मंडल कारा में उच्च कक्षपाल अनुज साह को अपराधियों ने दारोगा राय चौक के पास, पुराना पोस्टमार्टम हाउस सड़क के आस-पास, पीछे से गोली मारी और फरार हो गए. गोली जेल की चाहरदीवारी के पास से ही चलाई गई थी. अनुज साह को जख्मी हालत में आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.
डॉक्टरों ने किया पटना रेफर : कक्षपाल अनुज साह की हालत गंभीर बनी हुई है. कुछ जाँच की रिपोर्ट के बाद ही स्थिति के बारे में डॉक्टरों ने बताने की बात कही है. फिलहाल घायल कक्षपाल जांच की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. डॉक्टर ने बताया कि ब्लीडिंग ज्यादा होने की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
''लग रहा है कि गोली मारी गई है. अभी जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही कन्फर्म कर पाएंगे कि गोली लगी है या चाकू मारा है. पेशेंट कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. ब्लीडिंग ज्यादा होने की वजह से उन्हें हम लोगों ने पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है'' - डॉ पंकज कुमार, सदर अस्पताल, छपरा