बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: रिहाएशी इलाके में बाघ दिखने से लोगों में दहशत, पहुंची वन विभाग की टीम - forest department

बाघ देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों मे काफी दहशत है. अधिकांश घरों के लोग शाम के बाद घर से नहीं निकल रहे हैं. दिन में भी ग्रामीण समूह में लाठी, डंडा से लैस होकर ही काम पर जा रहे हैं.

मोबाईल से कैद बाघ की फोटो

By

Published : Apr 21, 2019, 10:11 AM IST

छपरा:जिले के ग्रामीण इलाके में अचानक बाघ के पंजों के निशान दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गया. गांव के एक व्यक्ति ने बाघ की तस्वीर मोबाईल में भी कैद की. इसके बाद ग्रामीणों ने बाघ होने की सूचना रसूलपुर थाने को दिया. उसके बाद पुलिस ने एहतियातन कार्रवाई करते हुये वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है.

जानकारी मिलते ही पहुंची टीम

दरअसल, जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित माधोपुर गांव में गंडक नहर के आसपास बाघ के पंजों के निशान पाये गए हैं.बाघ के बारे में सूचना पाकर वन विभाग की टीम माधोपुर गांव पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं वन विभाग के कर्मियों ने जांच में पाया कि पंजे जैसे निशान बाघ या तेंदुआ के हो सकते हैं.

पंजे के निशान दिखाते ग्रामीण

लाठी, डंडे से लैस होकर निकल रहे बाहर
वहीं, बाघ देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों में काफी दहशत है. अधिकांश घरों के लोग शाम के बाद घर से नहीं निकल रहे हैं. दिन में भी ग्रामीण समूह में लाठी, डंडा से लैस होकर ही काम पर जा रहे हैं. इस समय गेहूं की कटनी बड़े पैमाने पर हो रही है. ऐसे में ग्रामीण और भी डरे हुए हैं.

कैमरे में कैद की बाघ की तस्वीर
गांव के एक व्यक्ति ने बाघ की तस्वीर मोबाईल में कैद की हैं. इस तस्वीर में बाघ साफ दिखाई पड़ रहा है. वन विभाग की टीम इस जानवर को पकड़ने के लिए तत्परता से जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details