सारणः बिहार के छपरा नगर निगम की पहली महिला मेयर का निधन हो गया. गुरुवार की रात 2:30 बजे पटना के रूबन अस्पताल अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. प्रिया देवी के निधन से उनके परिवार के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारियों में शोक का माहौल है. जिले के हजारों लोगों ने मेयर के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की.
नगर निगम में श्रद्धांजलिः छपरा की प्रथम महिला मेयर प्रिया देवी का पार्थिव शरीर पटना से छपरा लाया गया. इसके बाद छपरा नगर निगम में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बताया जाता है कि प्रिया देवी डेंगू से पीड़ित थी. बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार की रात इलाज के दौरान निधन हो गया.
2017 में पहली बार महिला मेयर बनीः प्रिया देवी काफी मिलनसार जनप्रतिनिधि थी. बता दें कि छपरा नगर परिषद से निगम बनने के बाद 2017 में प्रिया देवी पहली महिला मेयर चुनी गई थी. उन्होंने लगभग तीन साल तक काम किया, लेकिन 2020 में पार्षदों के द्वारा मेयर के खिलाप अश्विवास प्रस्ताव लाया गया, जो पास हो गया था. इसके बाद उनकी कुर्सी चली गई थी.
समाज सेवा में रहीं आगेः 2021 में एक बार फिर प्रत्याशी के रूप में सामने आई, लेकिन इस बार उन्हें हार मिली थी. इसके बाद भी उन्होंने समाजसेवा जारी रखी. कोराना काल के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांटने की काम की. इस बार छठ पूजा के मौके पर भी छठ व्रतियों के बीत पूजन सामग्री वितरित की थी. मेयर के निधन की खबर से उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं.