सारण(छपरा):छपरा में डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाया गया. जहां बहस के बाद मतदान हुआ. जिसमें डिप्टी मेयर नागेंद्र राय अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वर्तमान डिप्टी मेयर अपने समर्थकों के साथ आज जिला सभागार पहुंचे थे जहां उन्होंने मतदान पूर्व ही अपनी जीत का दावा किया था.
ये भी पढ़ें:तारापुर में घर-घर जाकर प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे चिराग, लेकिन दांव पर खुद की किस्मत
बता दें कि 45 वार्ड पार्षद वाले छपरा नगर निगम में वर्तमान में 44 वार्ड पार्षद हैं. जबकि मेयर ने इसमें वोटिंग नहीं किया. इस तरह से टोटल 43 वार्ड पार्षद ही इस अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में शामिल हुए. जहां डिप्टी मेयर के पक्ष में फैसला आया.
गौरतलब है कि वर्तमान डिप्टी मेयर नागेंद्र राय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसके बाद जिलाधिकारी के कार्यालय सभागार में बहस चला. बहस के बाद मतदान की प्रक्रिया हुई. जहां डिप्टी मेयर नागेंद्र राय के पक्ष में फैसला आया.
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट की जगह वेटनरी ग्राउंड में उतरा मंत्री मुकेश सहनी का हेलीकॉप्टर, जानें क्यों