बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा नगर निगम के डिप्टी मेयर की कुर्सी बरकरार, अविश्वास प्रस्ताव पर मिली जीत - अविश्वास प्रस्ताव में डिप्टी मेयर को बहुमत

छपरा डिप्टी मेयर नागेंद्र राय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान हुआ. चुनाव के दौरान नागेंद्र राय को बहुमत हासिल हुआ. जिसकी वजह से डिप्टी मेयर की कुर्सी बचाने में नागेन्द्र राय कामयाब रहे. पढ़ें पूरी खबर.

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

By

Published : Oct 22, 2021, 3:13 PM IST

सारण(छपरा):छपरा में डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाया गया. जहां बहस के बाद मतदान हुआ. जिसमें डिप्टी मेयर नागेंद्र राय अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वर्तमान डिप्टी मेयर अपने समर्थकों के साथ आज जिला सभागार पहुंचे थे जहां उन्होंने मतदान पूर्व ही अपनी जीत का दावा किया था.

ये भी पढ़ें:तारापुर में घर-घर जाकर प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे चिराग, लेकिन दांव पर खुद की किस्मत

बता दें कि 45 वार्ड पार्षद वाले छपरा नगर निगम में वर्तमान में 44 वार्ड पार्षद हैं. जबकि मेयर ने इसमें वोटिंग नहीं किया. इस तरह से टोटल 43 वार्ड पार्षद ही इस अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में शामिल हुए. जहां डिप्टी मेयर के पक्ष में फैसला आया.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि वर्तमान डिप्टी मेयर नागेंद्र राय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसके बाद जिलाधिकारी के कार्यालय सभागार में बहस चला. बहस के बाद मतदान की प्रक्रिया हुई. जहां डिप्टी मेयर नागेंद्र राय के पक्ष में फैसला आया.

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट की जगह वेटनरी ग्राउंड में उतरा मंत्री मुकेश सहनी का हेलीकॉप्टर, जानें क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details