छपरा (सारण) : जिले के मकेर के भाथा गांव में बीते दिनों ज़हरीली शराब से 11लोगों की मौत (died due to spurious liquor)और 16 लोगों के गंभीर रूप बीमार पड़ने और आंखों की रोशनी गंवाने के मामले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जहरीली शराब से हुई मौत की परिवार से मिलने छपरा के मकेर थाना क्षेत्र के भाथा गांव पहुंचे. जहां सरकार पर जमकर बरसे और उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी कुर्सी के मोह में फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री को खुद आकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए.
शराबबंदी वाले राज्य में शराब से मौत के लिए सीएम जिम्मेदार: सांसद चिराग पासवान ने कहा कि शराबबंदी का हम समर्थन करते हैं लेकिन शराबबंदी वाले राज्य में भी जहरीली शराब से मौत हो, इसके जिम्मेवार खुद मुख्यमंत्री हैं. शराबबंदी बिहार में पूरी तरह से विफल है. उन्होंने कहा कि जो हो सकेगा हमारी पार्टी पीड़ित परिवार की मदद करेगी. सांसद ने कहा कि इसमें से जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.