बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग पासवान पहुंचे मकेर, शराब कांड के लिए सीएम को जिम्मेदार ठहराया - लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान

जहरीली शराब से सारण जिले के मकेर थाने के भाथा गांव में पिछले दिनों 11लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. कई की आंखों की रोशनी चली गई है. पीड़ित परिवारों से मिलने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President of Lok Janshakti Party (Ram Vilas) Chirag Paswan) भाथा गांव पहुंचे. उन्होंने इस कांड के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया.

भाथा गांव में जहरीली शराब कांड के पीड़ितों के परिजनों से मिलते सांसद चिराग पासवान
भाथा गांव में जहरीली शराब कांड के पीड़ितों के परिजनों से मिलते सांसद चिराग पासवान

By

Published : Aug 8, 2022, 7:43 PM IST

छपरा (सारण) : जिले के मकेर के भाथा गांव में बीते दिनों ज़हरीली शराब से 11लोगों की मौत (died due to spurious liquor)और 16 लोगों के गंभीर रूप बीमार पड़ने और आंखों की रोशनी गंवाने के मामले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जहरीली शराब से हुई मौत की परिवार से मिलने छपरा के मकेर थाना क्षेत्र के भाथा गांव पहुंचे. जहां सरकार पर जमकर बरसे और उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी कुर्सी के मोह में फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री को खुद आकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए.

शराबबंदी वाले राज्य में शराब से मौत के लिए सीएम जिम्मेदार: सांसद चिराग पासवान ने कहा कि शराबबंदी का हम समर्थन करते हैं लेकिन शराबबंदी वाले राज्य में भी जहरीली शराब से मौत हो, इसके जिम्मेवार खुद मुख्यमंत्री हैं. शराबबंदी बिहार में पूरी तरह से विफल है. उन्होंने कहा कि जो हो सकेगा हमारी पार्टी पीड़ित परिवार की मदद करेगी. सांसद ने कहा कि इसमें से जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :- 'नीतीश जी.. इस बार पाला बदलना भी काम नहीं आएगा', CM पर चिराग का तगड़ा हमला

पीड़ित परिवार के बच्चे-बच्चियों को पढ़ाएगी पार्टी : यह सरकार ही शराब माफियाओं को संरक्षण देती है और गरीब दलित को मारने के काम करती है. उन्होंने कहा कि अपने लेटर पैड पर खुद मुख्यमंत्री को जहरीली शराब से जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों के नाम सौंपेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मेरी पार्टी की तरफ से जो हो सकेगा आर्थिक मदद के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा और पीड़ित परिवार में जो भी बच्चे- बच्चियां पढ़ने वाले हैं, उनको हमारी पार्टी की तरफ से पढ़ाया जाएगा और जो भी सहयोग होगा वह आगे भी करेंगे.

ये भी पढ़ें :- नीतीश कुमार और BJP पर चिराग पासवान का तंज- 'अपने-अपने एकनाथ शिंदे ढूंढ़ रहे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details