सारण (छपरा): जिला मुख्यालय का सरकारी बस स्टैंड का हाल राम भरोसे है. यहां यात्रियों के हंगामे के बाद ही प्रशासन की निंद्रा खुलती है. शनिवार को सरकारी बस स्टैंड का नजारा बिल्कुल वैसा ही देखने को मिला. दिन के 11 बजे तक बस स्टैंड के कंट्रोल रूम में ताला लटका हुआ था. वहीं, बस स्टैंड अधीक्षक कार्यालय में अधीक्षक भी गैरमौजूद पाए गए.
जब इस बाबत कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी संजय कुमार से पूछा गया तो अधीक्षक 10:30 तक कार्यालय आ जाते हैं. इस दौरान कुछ यात्री ने पत्रकारों को देखकर अपनी व्यथा बताना शुरू कर दिया. यात्रियों का कहना था कि वे जब भी आते हैं तो कोई जवाब देने वाला नहीं होता है. उन्होने कहा कि 'बस आ गई है तो ठीक है और नहीं तो इंतजार करते रहिए'. वहीं बस स्टैंड में यात्रियों के हंगामे को देखते हुए बस स्टैंड अधीक्षक संतोष कुमार आनन-फानन में बस स्टैंड पहुंचे.