बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mahashivratri: छपरा के कलाकार अशोक ने बालू से बनाई भगवान शिव की आकर्षक कलाकृति, दर्शन करने पहुंचे लोग - mahashivratri 2023

छपरा के कलाकार अशोकर कुमार की कला को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर भोले शंकर की उन्होंने इतनी खूबसूरत कलाकृति बना डाली जो जीवंत नजर आ रही है. लोगों ने जमकर कलाकार की कला की तारीफ की.

chapra artist ashok kumar
chapra artist ashok kumar

By

Published : Feb 18, 2023, 8:10 PM IST

छपरा: बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार को हाथों का जादू देख अच्छे-अच्छे दंग रह जाते हैं. बालू पर कलाकृति बनाने की कला को लोग दूर-दूर से देखने आते हैं. लोगों का मानना है कि अगर एक साथ सुदर्शन पटनायक और आर्टिस्ट अशोक कुमार की कलाकृतिको प्रदर्शित किया जाए तो, पहचानना मुश्किल हो जाएगा कि किसने कौन सी कलाकृति बालू में उकेरी है.

पढ़ें- Unique Wedding In Mehsana : शादी में नोटों की बारिश, बरातियों ने उड़ाए 500 के नोट

अशोक ने बालू से बनाई भगवान शिव की कलाकृति: अशोक कुमार ने महाशिवरात्रि के मौके पर बालू में भगवान की ऐसी कलाकृति बना डाली जिसकी एक झलक पाने और अपने कैमरे में तस्वीरें कैद करने के लिए लोग दूर दूर से पहुंचे. महाशिवरात्रि के अवसर पर छपरा के सरयू नदी के किनारे बालू से भगवान भोलेनाथ की आकर्षक कलाकृति बनाई गई. लगभग 6 घंटे की कठिन मेहनत के बाद यह आकर्षक कलाकृति बनकर तैयार की गई है. अशोक अपने हुनर से बालू से एक से बढ़कर एक आकर्षक कलाकृति बनाते हैं.

दूर-दूर से देखने पहुंचे लोग:अशोक का बचपन का शौक रहा है जो अब धीरे-धीरे एक कलाकार के रूप में तब्दील हो रहा है. उनके हाथों ने एक से एक बढ़कर कलाकृतियों को बनाया है. गौरतलब है कि बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात सारण के अशोक सैंड आर्टिस्ट हैं. अशोक एक उम्दा कलाकार भी हैं. इसके साथ ही अशोक बच्चों को पेंटिंग और मूर्ति बनाना भी सिखाते हैं. इसके साथ ही अशोक कुमार कला पंक्ति नाम का एक विद्यालय भी चलाते हैं जिसमें बच्चों को बालू से प्रतिमा बनाने की कला सिखाते हैं.

अशोक की खासियत जान हो जाएंगे हैरान: अशोक की एक खासियत और भी है वह एक अच्छे तैराक और गोताखोर माने जाते हैं. कई मौकों पर जिला प्रशासन उनकी मदद लेता है. इसके साथ ही 15 अगस्त व 26 जनवरी को 50 मीटर लंबा तिरंगा नदी के तेज धार में फहराने का भी कार्य भी कलाकार अशोक करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details