बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष ने भाड़े के टट्टू भेजकर CM नीतीश की रैली में करवाया हंगामा: चंद्रिका राय - लालू प्रसाद यादव के समधी

चंद्रिका राय ने कहा कि रैली में हो-हंगामा करने वाले 5-6 अबोध लड़के थे, जिन्हें भाड़ा देकर यह करने भेजा गया था.

chandrika rai says opponent sent paid volunteers for ruckus, विपक्ष ने भाडे़ के टटू भेजकर करवाया हंगामा
चंद्रिका राय

By

Published : Oct 24, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 5:19 PM IST

सारणः लालू प्रसाद यादव के समधी और परसा विधायक सह एनडीए उम्मीदवार चंद्रिका राय ने महागठबंधन पर सीएम नीतीश कुमार की चुनावी रैली के दौरान हंगामा कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजद ने अबोध लड़कों को भाड़ा देकर भेज कर रैली के दौरान शोरगुल करवाया है.

परसा की रैली में हुआ था हंगामा
बता दें कि बुधवार को सीएम नीतीश कुमार अपने चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. उसी दौरान कुछ लोगों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए थे. जिसके बाद मंच पर संबोधन कर रहे सीएम ने उन्हें फटकार लगाई थी.

देखें पूरी खबर
  • "रैली में 5-6 लड़के थे, जिन्हें बगल के गांव से बुलाया गया था और इस तरह के कार्य को अंजाम दिया है. विपक्षी दलों ने भाड़े पर अबोध लड़कों को बुलाया और उससे यह काम करवाया. इस तरह के कार्य करवाने वाले लोग बेवकूफ हैं. - चंद्रिका राय, जेडीयू प्रत्याशी, परसा

परसा से प्रत्याशी हैं चंद्रिका राय
चंद्रिका राय ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपने उपलब्धियों को गिनवाया. उन्होंने कहा कि परसा क्षेत्र में रेल चक्का फैक्ट्री, नवोदय विद्यालय, आईटीआई, सड़क चौड़ीकरण, नदी तटबंध निर्माण, सब स्टेशन निर्माण के अलावा कई विकास कार्य किए गए हैं.

  • "परसा में 20 से 24 घंटे तक बिजली रहती है और सड़कों का जाल बिछा रहता है. परसा सीट पर उन्हें कोई टक्कर नहीं है. नीतीश कुमार के साथ हर वर्ग के लोग हैं, विशेषकर पिछड़े और अतिपिछड़े वर्ग के लोगों का नीतीश को समर्थन है." - चंद्रिका राय, जेडीयू प्रत्याशी, परसा
Last Updated : Oct 24, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details