बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चंद्रिका राय ने दाखिल किया नामांकन, दामाद तेज के स्टैंड पर बोले- उन्होंने अप्रैल फूल बनाया है - tej pratap yadav

राजद सुप्रीमो लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने सारण सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने तेज प्रताप के दावे पर चुटकी ली है.

Chandrika Rai filled the nomination for saran lok sabha seat

By

Published : Apr 16, 2019, 8:25 PM IST

छपरा :बिहार की सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रिका राय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. छपरा के परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की नामांकन रैली में आरजेडी के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए.

राजद सुप्रीमो लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने मंगलवार को सारण के उपजिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बयान देते चंद्रिका राय

क्या बोले चंद्रिका राय...

  • चंद्रिका राय ने कहा कि मौजूदा सरकार में गरीबों के अस्मिता से खिलवाड़ किया जा रहा है.
  • संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है.
  • आरक्षण पर छेड़ाछाड़ की जा रही है.
  • बिहार को स्पेशल राज्य की कैटेगरी का वादा कहां हैं.
  • मायावती, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी या राहुल गांधी हो सकते हैं पीएम पद के उम्मीदवार.

तेज प्रताप ने बनाया अप्रैल फूल
वहीं, अपने दामाद तेज प्रताप यादव के यहां से चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रिका राय ने कहा कि 'दो ही दिन बचे हैं, देख लिजिए क्या होता है. वैसे बता दूं कि तेज ने 1 अप्रैल को मतलब मूर्ख दिवस के दिन यहां से चुनाव लड़ने का दावा किया था. अब आप लोग समझ जाइए.'

रोचक होगा मुकाबला
सारण में लोकसभा चुनावों में मुकाबला रोचक होता दिखाई दे रहा है. यहां से एनडीए प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और चंद्रिका राय में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं, अगर तेज प्रताप वास्तव में अपने स्टैंड पर कायम होते हैं, तो इस सीट पर सबकी निगाहें टिक जाएंगी. वहीं, तेज का नामांकन यहां से नामांकन ना करना चंद्रिका राय के उक्त बयान अप्रैल फूल को सच साबित कर देगा.

कौन हैं चंद्रिका राय

  • चंद्रिका राय बिहार के पूर्व सीएम दारोग राय के पुत्र हैं.
  • दारोगा राय 16 फरवरी 1970 से 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के सीएम रहे हैं.
  • दारोगा राय बिहार के 10वें सीएम थे.
  • चंद्रिका राय लालू यादव के समधी हैं.
  • चंद्रिका राय पूर्व परिवहन मंत्री रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details