सारण(छपरा): जिले के मशरख प्रखंड में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से चांद बरवा गांव जल से पूरी तरह से घिर गया है. पानी का तेज धार और लगातार गंडक के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण तटीय इलाकों के कई गांव में बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है. ग्रामीण नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखकर काफी भयभीत हो गए हैं. वहीं ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सारणः बाढ़ के पानी से घिरा चांद बरवा गांव, ग्रामीण भयभीत - चांद बरवा गांव
छपरा के मशरख प्रखंड में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से चांद बरवा गांव जल से पूरी तरह से घिर गया है. जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीण नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखकर काफी भयभीत हो गए हैं.
बाढ़ की चपेट में चांद बरवा गांव
चांद बरवा गांव के लोगों का कहना है कि बाढ़ का पानी बढ़ते जा रहा है. यही नहीं बल्कि घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. घर का राशन लाने के लिए पानी से होकर बाजार जाना पड़ता है. वहीं मवेशियों को ऊंचे स्थान पर देख वहीं रखा गया है, पर बाढ़ के पानी और लगातार बारिश के कारण पशुओं के चारे की समस्या होने लगी है.
नदियों का बढ़ रहा जलस्तर
हालांकि डीएम सुब्रत कुमार सेन को ईटीवी भारत ने इसकी सूचना दी. जिसके बाद डीएम ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जहां से भी सूचना प्राप्त होती है. वहां तत्काल बीडिओ और सीओ को भेजा जाता है और जहां भी तटबन्ध टूटने की सूचना आती है, उसको तत्काल मरमती कराया जाता है. हालांकि नदियों का जलस्तर बढ़ा है, पर गंगा खतरे के निसान से डेढ़ मीटर नीचे है.