सारण: जिले में अक्षय नवमी के अवसर पर युवा ब्राह्मण चेतना मंच की तरफ से भारतेश्वरी मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय परिसर में पूजा अर्चना की गई. जिसके बाद महिलाओं ने आंवला के पेड़ के नीचे बैठकर खाना बनाया. ऐसी मान्यता है कि अक्षय नवमी के दिन आंवला वृक्ष के नीचे खाना बनाने से संतान की प्राप्ति होती है. वहीं, इस पर्व को जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मानाया गया.
दीपावली के 8 दिन बाद मनाते हैं पर्व
बता दें कि कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी मनाई जाती है. जिसे आंवला नवमी भी कहा जाता है. यह पर्व दीपावली के 8 दिन बाद मनाया जाता है. अक्षय नवमी के दिन व्रती महिलाएं आंवले के पेड़ के नीचे ओम धात्र्यै नमो मंत्र का जाप करती हैं. इसके साथ ही कुष्मांड फल के अंदर रूपये या सोना-चांदी रखकर ब्राह्मणों को दान करती हैं, ताकि इसका फल पितरों को मिल सके.