सारणः बिहार के छपरा के बनियापुर के इब्राहिमपुर गांव में लगातार हो रही मवेशी चोरी (Cattle Theft In Chapra) से परेशान ग्रामीणों ने एक युवक कोमवेशी चोरीके आरोप में धर दबोचा. बाद में उसके हाथ बांधकर उसकी जमकर पिटाई (Cattle Thief Beaten Up In Chapra) कर दी, चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के थैले में प्रतिबंधित मांस भी मिला, जिसके बाद लोगों ने उसकी एक ना सुनी. हालांकि इस दौरान युवक खुद को निर्दोष बताता रहा.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: पटना में पशु चोरी का वीडियो वायरल, पुलिस की दबिश तेज
लगातार हो रही मवेशी चोरी की घटनाएंः दरअसल इस गांव में लगातार मवेशी चोरी की घटनाएं हो रही थी, ग्रामीणों ने बताया कि मवेशी चोर को पकड़ने के लिये ग्रामीण उसका पीछा कर रहे थे, तभी वो पकड़ा गया है. उसके बाद भीड़ ने तुरंत उसका हाथ बांध दिया और पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी, हालांकि युवक इस दौरान खुद को निर्दोष बता रहा था. इस पिटाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.