बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में मवेशी चोर की पेड़ से बांधकर पिटाई, हाथ जोड़कर लगाता रहा गुहार - ETV bharat news

छपरा में एक मवेशी चोर की पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गई, हालांकि बाद में लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

छपरा में मवेशी चोर की पेड़ से बांधकर पिटाई
छपरा में मवेशी चोर की पेड़ से बांधकर पिटाई

By

Published : Oct 10, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 7:49 AM IST

सारणः बिहार के छपरा के बनियापुर के इब्राहिमपुर गांव में लगातार हो रही मवेशी चोरी (Cattle Theft In Chapra) से परेशान ग्रामीणों ने एक युवक कोमवेशी चोरीके आरोप में धर दबोचा. बाद में उसके हाथ बांधकर उसकी जमकर पिटाई (Cattle Thief Beaten Up In Chapra) कर दी, चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के थैले में प्रतिबंधित मांस भी मिला, जिसके बाद लोगों ने उसकी एक ना सुनी. हालांकि इस दौरान युवक खुद को निर्दोष बताता रहा.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: पटना में पशु चोरी का वीडियो वायरल, पुलिस की दबिश तेज

लगातार हो रही मवेशी चोरी की घटनाएंः दरअसल इस गांव में लगातार मवेशी चोरी की घटनाएं हो रही थी, ग्रामीणों ने बताया कि मवेशी चोर को पकड़ने के लिये ग्रामीण उसका पीछा कर रहे थे, तभी वो पकड़ा गया है. उसके बाद भीड़ ने तुरंत उसका हाथ बांध दिया और पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी, हालांकि युवक इस दौरान खुद को निर्दोष बता रहा था. इस पिटाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

"मीट देने आए थे, हमको ये लोग चोर समझ रहे हैं, माल चोरी के आरोप में पकड़ लिया. हम चोरी नहीं किए हैं. कभी माल नहीं चुराए हैं"- रुस्तम, आरोपी

पिटाई के बाद चोर पुलिस के हवालेः वहीं, युवक की भरपुर पिटाई करने के बाद स्थानीय लोगों ने गांव के बुजुर्गों के कहने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया, गौरतलब है कि इलाके में बड़ी मात्रा में मवेशी चोरी हो रही है और चोरी की घटनाएं में चोरों द्वारा स्कॉर्पियो का प्रयोग किया जा रहा है. पिछले दिनों दो बार स्कॉर्पियो में चोरी की बकरी बरामद हुई थी.

ये भी पढ़ेंःअररिया में मॉब लीचिंग, मवेशी चोरी के आरोप में भीड़ ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला!

Last Updated : Oct 10, 2022, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details