सारण:मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर मुख्य मार्ग पर मवेशियों से भरे ट्रक का गुल्ला टूट गया. ट्रक का गुल्ला टूट जाने के बाद चालक और खलासी फरार हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक से मवेशी को बाहर निकाला और मौके पर ट्रक को जब्त किया.
ट्रक पर लदे 20 मवेशी, हुए बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह मांझी के रास्ते एक ट्रक पर 20 मवेशी लाद कर ले जाया जा रहा था. ट्रक में वजन ज्यादा होने से ट्रक का गुल्ला मांझी-ताजपुर मुख्य सड़क पर दक्षिण टोला गांव के समीप टूट गया. ट्रक का गुल्ला टूटते ही उस पर सवार सभी लोग फरार हो गए. देखते ही देखते ग्रामीणों ने ट्रक के आस-पास जुट गये. ट्रक में पशु लदा देख ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.