सारण: बैंक यूनियन के दो दिवसीय हड़ताल का असर जिले के छपरा शहर में भी देखने को मिल रहा है. वर्तमान समय में आलम यह है कि लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम के बीच कैश के लिए भटक रहे हैं.
कैश के लिए ATM के बाहर कतारबद्ध लोग 'हड़ताल के पहले दिन ही समाप्त हुआ था कैश'
स्थानीय लोगों का कहना है कि हड़ताल के पहले ही दिन शुक्रवार की सुबह से ही शहर के विभिन्न बैंकों के एटीएम में से अधिकांश के कैश समाप्त हो चुके थे. जिस वजह से लोगों को एक एटीएम से दूसरे एटीएम के बीच चक्कर लगाना पर रहा है. लोगों को कहना है कि घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद अधिकांश लोगों को कैश नहीं मिल पाया. जिस वजह से वे निराश होकर घर लौट गए.
'दो दिवसीय हड़ताल से लोग रहे परेशान'
बता दें बैक कर्मचारियों की दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की वजह से बैंकों में नकदी निकासी और जमा समेत विभिन्न सेवाएं प्रभावित हुई है. बैंक कर्मी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 31 जनवरी से 2 दिन की हड़ताल पर हैं.
अनिश्चितकालीन हड़ताल धमकी
गौरतलब है कि अपनी मांगों के लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन पिछले 31 जनवरी से हड़ताल पर है. वहीं ,मांगे पूरी नहीं होने पर यूनियन ने मार्च में 11,12 और 13 तारीख को भी हड़ताल की चेतावनी दी है. इसके बाद भी मागें अनसुनी करने पर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी घोषणा की है.