बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: करियर काउंसलिंग समारोह का आयोजन, युवकों को दिये गये वायु सेना में भर्ती होने के टिप्स - नितिन साठे एयर कमोडोर

छपरा में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से होली क्रॉस प्रेप स्कूल में करियर काउंसलिंग समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने युवाओं के शारीरिक दक्षता के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं तकनीकी योग्यता हासिल करने पर बल दिया.

camp in saran
camp in saran

By

Published : Feb 13, 2021, 7:22 PM IST

सारण: शनिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से होली क्रॉस प्रेप स्कूल में करियर काउंसलिंग समारोह में का आयोजन किया गया. एयर कमोडोर नितिन साठे ने रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से होली क्रॉस प्रेप स्कूल में आयोजित करियर काउंसलिंग समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें- पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में कृषि निर्देशक के घर छापेमारी

चिकित्सा सेवा, वाहन चलाने, कपड़ा धोने, खाना बनाने, सड़क बनाने और बागवानी करने की भी जॉब सेना में मिलती है. निर्भर करता है योग्यता पर. सभी तरह की योग्यता व क्षमता वाले युवाओं को करियर बनाने का अवसर भारतीय सेना में उपलब्ध है. परंतु शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना सबसे जरूरी है.-(रि) नितिन साठे, एयर कमोडोर

करियर काउंसलिंग समारोह का आयोजन

करियर काउंसलिंग समारोह
इस मौके पर जिला सचिव जिन्नत जरीना मसीह, सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ एचके वर्मा, आदि ने अपने-अपने विचार रखे. इस मौके पर करियर काउंसलिंग में एनसीसी, स्काउट गाइड और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details