छपरा: बिहार के छपरा में रफ्तार के कहर के कारण एक बार फिर बड़ी सड़क दुर्घटनासामने आई है. हालांकि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, सभी चारों घायलों का इलाज चल रहा है. यह घटना छपरा के तरैया- मसरख एसएच 73 पर रामबाग नहर पुल पर हुई है. जहां दो अनियंत्रित कार की टक्कर हो गयी. एक कार सवार समेत चार शख्स नहर के पानी में जा गिरे. नहर के पानी में तैरते कार के शीशे को तोड़कर चारों शख्स को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला.
Accident in Chapra: जोरदार टक्कर के बाद नहर में गिरी कार, लोगों ने शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला - Chapra News
छपरा में दो कारों की टक्कर हुई है. जिसमें एक कार पर सवार चार शख्स समेत कार पानी में गिर गई. नहर के पानी में तैरते कार का शीशा तोड़कर चारों कार सवारों को बाहर निकाला गया. आगे पढ़ें पूरी खबर..
4 लोग हुए बुरी तरह से घायल: नहर के पानी में तैरते कार में सवार घायल भोरहा निवासी विपिन कुमार, मनोज कुमार, चैनपुर निवासी मनु कुमार सिंह, अकील का प्राथमिक उपचार निजी चिकित्सक के यहां हो रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार मनु कुमार सिंह अपने कार में सवार होकर मुख्य सड़क तरैया से आ रहे थे. उसी दौरान रामबाग नहर पुल पर नहर के रास्ते गोपालगंज से एक कार पर सवार चार व्यक्ति आ रहे थे. तरैया - मसरख एसएच 73 रामबाग पुल पर मुख्य सड़क और नहर के रास्ते के क्रॉसिंग पर दोनों कार की टक्कर हो गयी.
कैसे हुआ हादसा?:प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुख्य सड़क से आ रही कार के चालक के सामने अचानक नहर के रास्ते निकलती एक कार आ गई. जिसे देखकर बचाने के चक्कर में कार ने सीधी छलांग नहर में लगा दी. नहर पानी से लबालब भरा हुआ है. नहर में कार चारों खाने चित हो गयी. ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर चारों शख्स को बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और एएसआई अगस्त कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
"कार मुख्य सड़क से आ रही थी उसी दौरान अचानक एक कार तरैया - मसरख एसएच 73 रामबाग पुल पर मुख्य सड़क और नहर के रास्ते के क्रॉसिंग पर आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में कार ने नहर में छलांग लगा दी."-प्रत्यक्षदर्शी