बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा-सीवान नेशनल हाईवे पर 2 कार के बीच आमने-सामने की टक्कर, 6 घायल - सारण

छपरा-सीवान नेशनल हाईवे पर सोमवार को दो वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. घटना सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप की है. घायलों की स्थिति सामान्य है.

car accident
कार हादसा

By

Published : Mar 8, 2021, 9:06 PM IST

सारण: छपरा-सीवान नेशनल हाईवे पर सोमवार को दो वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. घटना सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप की है.

यह भी पढ़ें-सारणः जयपुर से फरार प्रेमी युगल छपरा में मिले

घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो घायल अल्टो कार में सवार थे, जबकि अन्य घायल स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे. अल्टो कार में सवार पटना जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार मोहल्ले के निवासी दीपक कुमार और सोनू कुमार सीवान से पटना जा रहे थे. स्विफ्ट डिजायर में सवार लोग छपरा से सीवान की तरफ आ रहे थे. सोनू और दीपक अग्निशमन यंत्र बनाने वाली कंपनी में मार्केटिंग का काम करते हैं.

दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों की स्थिति सामान्य है. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details