बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: वैश्य महासभा कैंडिल मार्च कर शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि - सोनार महासभा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश

एलआईसी कार्यालय के सामने स्कॉर्पियो मे सवार अपराधियों ने एसआईटी के पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दारोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक अंसारी की हत्या कर दी थी.

k

By

Published : Aug 21, 2019, 11:56 PM IST

सारण: जिले के मढ़ौरा में एसआईटी टीम के अधिकारी मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक आलम की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद जिला वैश्य महासभा की ओर से कैंडल मार्च निकाल कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कैंडल मार्च निकालते व्यपारी महासभा के लोग

मढ़ौरा बाजार स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने स्कॉर्पियो मे सवार अपराधियों ने एसआईटी के पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दारोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक अंसारी की हत्या कर दी थी. सिपाही रजनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इस भीषण गोलीबारी में पूरा इलाका थर्रा गया. लोग इधर-उधर भागने लगे थे.

श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग

पूरे इलाके में भय का माहौल
सोनार महासभा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता का जीवन कैसे सुरक्षित रहेगा. अपराधियों का भय शहर में चारो ओर व्याप्त है. उन्होंने कहा कि जिले के व्यापारी वर्ग के बीच भय का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details