सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले के मांझी प्रखंड में सम्पन्न पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में हारे पंचायत समिति सदस्य और मुखिया पद के प्रत्याशियों ने प्रखंड मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड पदाधिकारी के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.
यह भी पढ़ें-सारण में 40 लाख लूट मामले में CCTV फुटेज आया सामने, छापेमारी जारी
प्रत्याशियों ने निर्वाचन पदाधिकारी पर मतगणना के दौरान धांधली और मनमानी करने का आरोप लगाया. मांझी प्रखंड में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव हुआ था. मतगणना एक अक्टूबर को छपरा के जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में कराया गया था. चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें मतगणना केंद्र पर बुलाया गया. हम लोग सुबह से बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे, लेकिन हम लोगों को कोई जानकारी नहीं दी गई. आधी रात बीतने के बाद जब हमने अपने मतगणना की जानकारी ली तो बताया गया कि आप लोगों की मतगणना तो हो चुकी है और रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है.