छपरा:कंप्यूटर शिक्षकऔर मोटिवेशिनल स्पीच देने वाले अतुल कुमार चौकसे (Atul Kumar Chaukase) गंगासागर से गंगोत्री तक की यात्रा करने के दौरान छपरा पहुंचे (Traveling from Gangotri TO Gangasagar) हैं. बिहार, झारखंड होते हुए कोलकाता के गंगासागर पहुंचकर अपनी यात्रा समाप्त करेंगे. (Journey from Gangotri to Gangasagar) इस मुहिम के तहत वो गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक अपने भारी-भरकम सामान के साथ पैदल गंगा के किनारे-किनारे, गांव-शहरों से होते हुए गंगासागर पहुंचने के लिए निकल चुके हैं और अभी वो बिहार के छपरा शहर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-RRB-NTPC Protest: बिहार बंद में शामिल होगा महागठबंधन, कहा- न्याय दिला कर रहेंगे
कुछ विशेष करने की तमन्ना लिए इस युवक के नाम कई अन्य उपलब्धि भी है. ये चंबल के बीहड़ों और राजस्थान के थार मरुस्थल को भी पैदल पार कर चुके हैं. महाराष्ट्र के नागपुर शहर का रहने वाले ये युवक पेशे से कंप्यूटर टीचर हैं और गंगा प्रदुषण मुक्त अभियान से जुड़कर गंगोत्री से गंगासागर की यात्रा पर निकले हुए हैं. अपने भारी-भरकम सामान के साथ ये लगातार पैदल चल रहे हैं जहां कही भी रात हो जाती है. वहीं, रात्रि विश्राम कर लेते हैं और अगले दिन फिर सुबह आगे की यात्रा के लिए निकल जाते हैं.
युवक के जज्बे को देखकर बीच रास्ते में पड़ने वाले शहरों गांव और कस्बों के लोग युवक के लिए खाने-पीने और रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी करते हैं. इस युवक का एक ही सपना है कि गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाया जाए और गंगा नदी को कैसे बचाया जाए. ये अपने साथ-साथ हर जरूरी सामान रखते हैं. इस यात्रा में जो इनके लिए जरूरी होता है चाहे वह सांप काटने की दवा एंटी वेनम ही क्यों ना हो इनके सामानों में छोटा सा टूलबॉक्स, सोलर प्लेट लैपटॉप और मोबाइल खाने-पीने का सामान भी रहता है. इसके साथ ही ये युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करते हैं जो समाज के भटके हुए युवक हैं उनके लिए यह मोटिवेशन भी देते हैं.