छपरा:बिहार सरकार के एक आदेश के तहत दिनांक 1 मई से बालू की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी गई है. इसको लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी की है. अब राज्य सरकार के अगले आदेश तक बालू का कारोबार बंद रहेगा. बिहार सरकार के आदेश के बाद सारण जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने सारण जिला के डोरी गंज स्थित चार बालू घाटों से बालू के उठाव और बालू की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगा दी है.
इसे भी पढ़े: बिहार में तत्काल 15 दिनों के लिए लगे लॉकडाउन: IMA
जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आदेश
बिहार सरकार की ओर से बंदी के बाद भी बालू के उठाव और उसकी बिक्री जारी है. इसको लेकर सारण जिला अधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने आज अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बालू का कारोबार करने वाले व्यापारियों और बालू ढोने वाले माल वाहनों पर कारवाई की जाए.