बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चलाया गया अभियान, वसूला गया 29.50लाख का रिकॉर्ड जुर्माना - ओवरलोड ट्रकों से वसूला गया जुर्माना

सारण जिला प्रशासन की ओर से ओवर लोडेड ट्रकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में प्रशासन ने ओवरलोड ट्रकों से 29.50 लाख का जुर्माना वसूला.

ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ चलाया गया अभियान
ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ चलाया गया अभियान

By

Published : May 2, 2021, 11:56 PM IST

छपरा:बिहार सरकार के एक आदेश के तहत दिनांक 1 मई से बालू की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी गई है. इसको लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी की है. अब राज्य सरकार के अगले आदेश तक बालू का कारोबार बंद रहेगा. बिहार सरकार के आदेश के बाद सारण जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने सारण जिला के डोरी गंज स्थित चार बालू घाटों से बालू के उठाव और बालू की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगा दी है.

इसे भी पढ़े: बिहार में तत्काल 15 दिनों के लिए लगे लॉकडाउन: IMA
जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आदेश
बिहार सरकार की ओर से बंदी के बाद भी बालू के उठाव और उसकी बिक्री जारी है. इसको लेकर सारण जिला अधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने आज अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बालू का कारोबार करने वाले व्यापारियों और बालू ढोने वाले माल वाहनों पर कारवाई की जाए.

इसे भी पढ़े:सदर अस्पताल का निरीक्षण करने जा रहे पप्पू यादव को रोका तो बोले- अनाथ है आरा

चलाया गया विशेष अभियान
जिलाधिकारी के आदेश के बाद आज सारण जिले के डोरीगंज के आसपास के इलाके में छपरा के डीसीएलआर, एम बी आई, सीओ और वीडियो सदर के द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें बालू का अवैध कारोबार करते हुए और ओवरलोडड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान में ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया और नियमानुसार 29.50लाख का जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details