सारण:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम गोली मारने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के अमन्नौर थाना क्षेत्र का है. जहां बदमाशों ने किराना व्यवसाई को लूट के दौरान गोली मार (Businessman shot during loot) दी. व्यवसाई की हालत गंभीर है. इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:रोहतास में लूट की घटना के बाद दहशत में पेट्रोल पंप कारोबारी, SP से मिलकर लगाई सुरक्षा की गुहार
पैसे छीनने का विरोध करने पर गोली मारी: जानकारी के मुताबिक अमन्नौर थाना क्षेत्र के पैगा शेखपुरा बाजार में अमित कुमार की किराना की दुकान है. शुक्रवार को वह अपने दुकान पर दिनभर की बिक्री का पैसा गिन रहा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आ गए और पैसा छीनने लगे. जब व्यवसाई ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल व्यवसाई पैगा शेखपुरा गांव निवासी स्वर्गीय बबन प्रसाद का पुत्र है.