सारण: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिले के एकमा में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारकर 50 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, पिछले एक माह में एकमा में दो हत्याएं और सीएसपी संचालक से पैसा लूट की घटना हुई है.
ताजा मामला एकमा परसा गढ़ रोड का है. परसा बाजार निवासी व्यवसायी कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को पैसा वसूली करने एकमा में आया था. विभिन्न दुकानों से पैसे का वसूली करने के बाद घर वापस लौट रहा था. इस दौरान एकमा परसा गढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने बाइक का पीछा कर घेरा लिया और दाहिने पैर में दो गोली मार दी, जिससे जख्मी हो गया. इसका फायदा उठाकर अपराधी 50 हजार रुपये लूटकर एकमा की ओर फरार हो गए.