छपरा (सारण): बिहार के छपरा में अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस की बाइक से टक्कर हो गई. मंगलवार को सिताब दियारा में कार्यक्रम था. इस हादसे में तीन लोगाें की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद बाइक में आग लगी. जिसके बाद बस में भी आग लग गई. इस दौरान बस में सवार पुलिसकर्मी के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. बस में सवार पुलिस वाले जान बचाकर भागे थे.
ये भी पढ़ें - छपरा में बेकाबू ट्रक के नीचे फंस गई स्कूटी.. हादसे में दो की मौत
बस के नीचे जिंदा जले 3 बाइक सवार. बस के फ्यूल टैंक में विस्फोटः दरअसल, यह पूरी घटना बिहार के छपरा-सीवान हाईवे पर रिविलगंज के पास की है. यहां बिहार पुलिस के जवानों को ले जा रही एक बस और बाइक की टक्कर हो गई. जिसके बाद बस के फ्यूल टैंक में विस्फोट हो गया. इससे बस में आग लग गई. दूसरी तरफ बस की चपेट आया बाइक सवार और दो साथी जिंदा जल गए. जिसका वीडियो आज बुधवार काे वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बस के नीचे बाइक और आदमी फंसे हैं. बाइक में आग लगी थी.etv bharat वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- छपरा में सड़क हादसा, महिला समेत 2 लोगों की मौत
आक्रोशित लोगों ने किया था सड़क जाम: स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस का ड्राइवर ने जानबूझकर रॉन्ग साइड से इनको मारा है. जिससे तीनों की मौत हो गई है. घटना के बाद लगभग 500 मीटर तक बाइक को खींचते हुए लेकर गया. बस में बाइक फंसी हुई थी. मृतक की पहचान बुलबुल कुमार (22 वर्ष), कुंदन कुमार (20 वर्ष) और कृष्णा मांझी (28 वर्ष) के रूप में की गई है. तीनों ग्राम पोखर भिंडा के रहने वाले थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने छपरा-सिवान रोड को जाम कर दिया.