बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime: सारण में बस की सीट के लिए चाकूबाजी, एक एजेंट ने दूसरे पर किया हमला - सीट को लेकर दो बस एजेंट में चाकूबाजी

छपरा के मशरख में सीट को लेकर दो बस एजेंट में चाकूबाजी की खबर है. एक एजेंट ने दूसरे एजेंट को चाकू मार दिया. घटना में बस एजेंट (Bus Agent) की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बस एजेंट पर जानलेवा हमला
बस एजेंट पर जानलेवा हमला

By

Published : Nov 20, 2021, 2:21 PM IST

सारण: बिहार के सारण जिले (Crime in Saran) के मशरख में सीट पर बैठाने को लेकर हुए विवाद में एक बस एजेंट ने दूसरे बस एजेंट को चाकू मार दिया. घटना के बाद घायल बस एजेंट को परिजनों ने इलाज के लिए मशरख सीएचसी (Mashrakh CHC) में भर्ती कराया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार (First Aid) किया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा (Chapar) रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें-थाने पहुंच पत्नी बोली- दूसरे से संबंध बनाने को कहता है पति... मना करने पर छोड़कर भाग जाता है
दरअसल जिले के मशरख थाना क्षेत्र के महावीर चौक बस स्टैंड पर स्थित बस बुकिंग एजेंट और सोनू जनरल स्टोर के संचालक के साथ बस में सीट को लेकर विवाद में बगल के ही बस बुकिंग एजेंट ने चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल व्यक्ति मसरख थाना क्षेत्र के गोपालवारी गांव निवासी रविंद्र सिंह का 32 वर्षीय पुत्र सुनील सिंह हैं. घायल बस एजेंट मसरख के महावीर चौक पर बस स्टैंड में दिल्ली, कोलकाता जैसे दूसरे राज्यों में जाने वाले बसों की टिकट बुकिंग एजेंट का काम करता है.

ये भी पढ़ें-सारण में चुनावी रंजिश में पूर्व सरपंच से मारपीट, गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
घायल बस एजेंट का सोनू जनरल स्टोर के नाम से दुकान भी है. बताया जा रहा है कि जनरल स्टोर वाले बस एजेंट के बगल के ही बस बुकिंग एजेंट के द्वारा एक टिकट पर पैसेंजर को जबरदस्ती दबंगई से दूसरे सीट पर बैठाया जा रहा था. उसी के विरोध करने पर दूसरे एजेंट ने चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया इसके साथ ही उसके दुकान में भी तोड़फोड़ कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस सीएचसी पहुंची और घायल का बयान लिया. दूसरे एजेंट के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने में जुटी है. दूसरा बस एजेंट इस घटना के बाद से फरार है.

ये भी पढ़ें-Bihar Board Exam Date Sheet 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का टाइम टेबल

ये भी पढ़ें-आज औद्योगिक नीति पर समीक्षा बैठक करेंगे CM नीतीश कुमार

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details