बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: बगीचे में मिला युवक का अधजला शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - युवक का जला हुआ शव बरामद

छपरा में 35 साल के युवक का जला हुआ शव एक बगीचे में मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया.

burnt body of boy found in chapra
युवक का जला हुआ शव मिलने से सनसनी

By

Published : Mar 3, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:21 PM IST

छपरा: जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पंचमहल्ला काली स्थान के पास एक बगीचे में 35 साल के युवक का जला हुआ शव बरामद हुआ. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बनियापुर थानाक्षेत्र के चेतन छपरा निवासी रामजी सिंह के बेटे मिथिलेश सिंह के रूप में हुई. शव के पास से एक प्लास्टिक का गैलन, युवक का मोबाईल, एक बैग और माचिस बरामद किया गया.

अहमदाबाद में रहता था युवक
मृत युवक मिथिलेश सिंह के परिजनों ने बताया कि वो अहमदाबाद में रहता था. अपनी पत्नी के बुलाने पर 3 दिन पहले ही गांव आया और अपनी पत्नी से मिलने उसके मायके मौजेगोवा गया. लेकिन मंगलवार की सुबह उसका मृत शव देखा गया. बताया जाता है कि स्थानीय लोग जब मवेशी चराने के लिए जा रहे थे तभी उसका शव देखा और स्थानीय पुलिस को सूचित किया.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:इवांका ट्रंप के साथ वायरल हुई तेज प्रताप यादव की तस्वीर, ताजमहल में आ रहे नजर

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी के 4 घंटे बाद भी मृतक की पत्नी और ससुराल वालों में से कोई भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. वहीं, इस घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता रामजी सिंह ने ससुराल वालों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details