बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में पूर्व पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी - law and order of bihar

जिले के एकमा थाना क्षेत्र में पूर्व पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात अपराधी वारदात को अंजाम देते ही फरार हो निकले.

बिहार में क्राइम

By

Published : Oct 19, 2019, 8:16 PM IST

छपरा: जिले में अज्ञात अपराधियों ने पूर्व जिला पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. मामले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

हत्या की वारदात को जिले के एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव के समीप अंजाम दिया गया है. पूर्व पार्षद का भाई एकमा से दाऊदपुर मैजिक गाड़ी से अपने घर आ रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

मौके पर कई थानों का फोर्स...
हत्या की खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. खबर लिखे जाने तक किसी भी हत्यारे की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है.

बिहार में बढ़ा क्राइम...

  • प्रदेश में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है.
  • अपराधियों ने बिहार पुलिस की नाक में दम कर रखा है.
  • शुक्रवार शाम समस्तीपुर क्षेत्र संख्या-8 की जिला पार्षद मंजू देवी को अपराधियों ने गोली मार दी.
  • शनिवार को समस्तीपुर में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • कटिहार के बरारी थाना के जरलाही गांव में दो सगे भाईयों की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया.
  • हत्या के ऐसे कई मामले बिहार के अलग-अलग जिलों से सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details