सारण (छपरा):बिहार के छपरा (Crime In Chapra) से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. गड़खा के कदना गांव में पत्नी को ससुराल से विदा नहीं करने पर एक जीजा अपनी नाबालिग साली को जाल में फंसाकर फरार हो गया. नाबालिग के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. बात जब महिला हेल्पलाइन में पहुंची तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. नाबालिग लड़की ने हेल्प लाइन पहुंचकर परिवार वालों पर बाल विवाह करने का आरोप लगाया. इसी दौरान महिला हेल्प लाइन के पास से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढे़- WRONG नंबर से हुआ प्यार, मांग में सिंदूर डाल गुजारा साथ, साल पूरा होते ही प्रेमी छोड़कर हुआ फरार
ससुर ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराई थी प्रथामिकी: जानकारी के अनुसार जीजा साली के इस मामले में 6 अप्रैल को गरखा थाना क्षेत्र के कदना मोहम्मदपुर गांव निवासी तेरस राम के द्वारा दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर शीतलपुर गांव निवासी कृष्णा राम के खिलाफ अपहरण की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया था कि उनका दामाद कृष्णा राम उनकी छोटी बेटी को बहला-फुसलाकर लेकर भाग गया है.
महिला हेल्प लाइन पहुंची नाबालिग: जीजा के संग भागी साली नाटकीय ढंग से महिला हेल्पलाइन पहुंची. जहां उसने अपने घरवालों पर बाल विवाह करने का आरोप लगाया. इस बात की सूचना महिला हेल्पलाइन के द्वारा संबंधित बीडीओ और एसपी को दी गई. इधर किशोरी की घर वालों को जैसे ही उसके महिला हेल्पलाइन में होने की सूचना मिली, घर वाले महिला हेल्पलाइन पहुंचे. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
नाबालिग ने परिवार वालों पर बाल विवाह का लगाया आरोप: गरखा थाने में 6 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी में पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. जिसकी जानकारी मिलने पर जीजा कृष्णा राम अपनी साली को लेकर महिला हेल्पलाइन पहुंचा. जहां किशोरी ने अपने घर वालों पर बाल विवाह करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. लेकिन जांच के बाद मामला कुछ और ही निकला. वहीं अपहरण का मामला खुलते ही पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को कोर्ट में पेश करने के लिए हिरासत में ले लिया.
12 साल पहले हुई थी कृष्णा राम की शादी: करीब 12 वर्ष पूर्व कृष्णा राम की शादी तेरस राम की पुत्री सीकांति देवी के साथ हुई थी. जिसके बाद उन्हें दो पुत्री और 2 पुत्र भी हुए. कृष्णा राम अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था. डेढ़ साल पहले सीकांति देवी पति से परेशान होकर अपने मायके गरखा थाना क्षेत्र के कदना गांव चली गई. जिसके बाद से कृष्णा राम अपनी पत्नी की विदाई को लेकर ससुराल वालों पर लगातार दबाव बना रहा था. इसी क्रम में वह बीते 6 अप्रैल को अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया. जिसके बाद नाबालिग के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP