छपराः शादी के मंडप से एक दुल्हन (Bride reached examination center) विदा होने के तुरंत बाद ससुराल के बजाय सीधे छपरा के जेपी विश्वविद्यालय(JP University) पहुंच गई. सजी-धजी कार से दूल्हा दुल्हन को लेकर जैसे ही पहुंचा, वहां मौजूद हर कोई ये देखकर हैरान रह गया. दरअसल दुल्हन रौशनी की मंगलवार को पीजी की परीक्षा थी. 21 नवंबर को छपरा में उसके घर बारात आई और उसकी शादी हो गई. सुबह विदाई के बाद दुल्हन ने एग्जाम देने की इच्छा जाहिर की. जिसे बाद उसके पति आशुतोष कुमार ने उसे पूरा किया.
ये भी पढ़ेंःहोमवर्क नहीं किया तो पिता ने हाथ-पैर बांधकर उल्टा लटकाया, बच्चा रोते हुए बोला- मार दो मुझे, मामला दर्ज
नई नवेली दुल्हन रौशनी घर-गृहस्थी के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहती है. इसके चलते उसने शादी के मंडप से विदाई के बाद ससुराल की जगह परीक्षा केंद्र जाने की इच्छा जताई. दूल्हे और उसके स्वजन ने भी दुल्हन की पढ़ाई के प्रति रुचि देख खुशी जताई और उसे दूल्हे के साथ परीक्षा देने के लिए जेपी विश्वविद्यालय के साइंस ब्लाक भेजा.
परीक्षा देने के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर घर सीहोर पहुंचा. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक दूल्हा कार में बैठकर दुल्हन का इंतजार करता रहा. शहर के मौना वानगंज निवासी वासुकीनाथ प्रसाद की भतीजी रौशनी की शादी गोपालगंज में हुई है. 21 नवंबर को छपरा में उसके घर बारात आयी थी.