सारण:एक निजी विद्यालय की शिक्षिका के साथ दो साल तक प्रेम संबंध रखने वाले युवक के खिलाफ प्रेमिका थाने पहुंच गई. युवती को शादी का झांसा देकर गहने व रुपये लेकर एक युवक दो वर्षो तक शोषण करता रहा.
इस संबंध में पीड़िता ने शनिवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार को एक शिकायत प्रतिवेदन देकर सुरक्षा व न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दिए आवेदन में कहा है कि मशरख थाना क्षेत्र के मसरख पुर्व स्टेशन रोड निवासी केदार सिंह का पुत्र बब्लू कुमार ने शादी का झांसा दिया.
न्याय की गुहार लगाती पीड़िता नगद और गहने भी लिए
शादी का झांसा देकर पहले मोबाइल से बातचीत करना शुरू किया. इसके बाद प्रेमी बबलू ने घर बनवाने के नाम पर रुपये व गहने लिए. बबलू ने झांसे में लेकर कहा कि घर बनने के बाद हमलोग करेंगे. बबलू को प्रेमिका ने चार लाख के गहने और दो लाख नगद भी दी. इसके अलावे निजी विद्यालय की कमाई भी घर बनाने के नाम पर दे दिया.
आत्महत्या करने की कर चुकी है कोशिश
युवती का कहना है कि उसने मुझे धोखा दिया है. इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पायी. जिसके बाद आत्महत्या करने की कोशिश भी की. लेकिन शायद भगवान को यह मंजूर नही था जिसके कारण जान बच गई. युवती का कहना है कि बब्लू मेरे पापा को भी अनाप शनाप बोलता है.
जान से मारने की मिलती है धमकी
सोनू सिंह नाम का दोस्त बब्लू से बार-बार मुझे गलत करने को तैयार करवाने के लिए फोन करवाता था. ब्लैकमेल करते हुए उल्टा-सीधा बोलता. विरोध करने पर पिस्टल दिखाकर जान मारने की धमकी देता है. थानाध्यक्ष से युवती ने उचित कारवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.