सारण:कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने गए दो युवकों की डूबने से मौत के बाद गांव में खुशी का माहौल मातम में बदल गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला से दक्षिणी दियरा इलाके के सरयू नदी तट पर की है. जहां श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगी हुई थी. इसी बीच गांव के दो युवक गंगा स्नान करने के लिए गए थे. लेकिन कटाव के कारण पानी की गहराई का पता नहीं चल सका. जिसकी वजह से दोनों युवक तेज धार की चपेट में आ गए और दोनों डूब गए.
सारण: कार्तिक स्नान में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत - boy drowned in saryu river in saran
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बावजूद कोई समय से कोई नहीं पहुंचा. जिसकी वजह से ग्रामीण युवकों ने ही एक शव को निकाला. जबकि दूसरा शव अभी तक नहीं मिला है.
ग्रामीण युवकों ने निकाला शव
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर काफी संख्या में लोग गंगा स्नान करने विभिन्न नदी के घाटों पर पहुंचे हुए थे. इसमें बहुत से ऐसे घाट हैं जिसको खतरनाक घाट माना गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बावजूद कोई समय से नहीं पहुंचा. जिसकी वजह से ग्रामीण युवकों ने ही एक शव को निकाला. जबकि दूसरा शव अभी तक नहीं मिला है.
समय से नहीं पहुंची पुलिस
मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रावल टोला निवासी उमा शंकर सिंह के 14 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में की गई हैं. जबकि दूसरे युवक की पहचान नागेंद्र के रूप में की गई है. जिसका शव अभी तक नहीं मिला है. पोस्टमार्टम कराने आये परिजनों ने बताया कि डूबने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन वो समय से नहीं पहुंचे और न ही किसी गोताखोर को भेजा गया.