बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जदयू, 297 केंद्रों पर बूथ कमिटी का गठन - सारण में जदयू ने किया बूथ कमिटी का गठन

जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो और तरैया विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी जीत नारायण मंडल ने बूथ कमिटी के गठन की प्रक्रिया शुरू करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बूथ कमिटी का गठन आगामी विधानसभा के चुनावी अभियान की शुरुआत है.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जदयू

By

Published : Nov 16, 2019, 8:10 AM IST

सारण: बिहार में विधानसभा का चुनाव अगले वर्ष होने वाले हैं. लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों ने अभी से ही इसके लिए कमर कसनी शुरू कर दी है. वहीं जदयू जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तरैया, पानापुर और इसुआपुर प्रखंडों के 297 मतदान केंद्रों पर बूथ कमिटी का गठन करने के बाद आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.

'विधानसभा के चुनावी अभियान की शुरुआत है'
जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो और तरैया विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी जीत नारायण मंडल ने बूथ कमिटी के गठन की प्रक्रिया शुरू करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बूथ कमिटी का गठन आगामी विधानसभा के चुनावी अभियान की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि बूथ कमिटी को तीन चरणों मे बांटा गया है. जिसके पहले चरण में 15 नवंबर से 17 नवंबर के बीच युद्धस्तर पर प्रत्येक बूथों पर बूथ अध्यक्ष और सचिव का गठन कर प्रदेश को बूथ कमिटी की सूची सौंप दी जायेगी.

विधानसभा प्रभारी जीत नारायण मंडल का बयान

'एक बार फिर से सरकार बनानी है'
विधानसभा प्रभारी जीत नारायण मंडल ने जदयू के प्रखंड अध्यक्षों और पंचायत अध्यक्षों को इस तीन दिवसीय बूथ कमिटी गठन में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बूथ कमिटी का गठन करना पार्टी की जमीनी स्तर पर नींव को मजबूत करना होता है. इसके लिए हमलोगों को मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत कर विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सरकार बनानी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details