बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः स्टेशन के पास जंगल मिला अज्ञात युवक का शव - body of unknown man found near station

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा स्टेशन के पास कूड़े से एक अज्ञात युवक का शव मिला है. जिसको कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.

छपरा जंक्शन
छपरा जंक्शन

By

Published : Feb 17, 2021, 2:07 AM IST

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा स्टेशन के उत्तर में स्थित बुढ़िया माई मंदिर के समीप राजकीय रेलवे पुलिस ने एक युवक का शव मंगलवार की देर शाम बरामद किया है. बरामद शव का शिनाख्त नहीं किया जा सका. पुलिस को आशंका है कि हत्या कर शव को फेंका गया है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगाने में जुटी है.


कूड़े के ढेर के पास मिला शव

जानकारी के मुताबिक जीआरपी को सूचना मिली थी कूड़े के ढेर के पास से बदबू आ रही है. जिस पर जीआरपी टीम ने वहां जाकर देखा तो कूड़े के ढेर में मिट्टी के नीचे एक युवक का शव पड़ा था. शव को निकाल कर पुलिस ने पहचानने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. जिसपर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.

ये भी पढ़ें-पुल के नीचे से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
"बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव का पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. हत्या के कारणों और हत्यारों का पता नहीं चल सका है. शव की पहचान होने के बाद ही हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में पता चल सकेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की हत्या का राज खुल सकता है." -धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details