बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में भी मैट्रिक की परीक्षा जारी, 71 हजार परीक्षार्थी दे रहे एग्जाम - siwan news

प्रदेश भर में आज से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हो गई है. 24 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.

siwan
कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड एग्जाम शुरू

By

Published : Feb 17, 2021, 3:37 PM IST

सिवान:प्रदेश भर में आज से मैट्रिक परीक्षाकी शुरुआत हो गई है. बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा को लेकर सिवान जिले में 37 और महाराजगंज में 7 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सूत्रों के अनुसार परीक्षा शुरु होने के पहले परीक्षा का पेपर लिक होने की अफवाहों का बाजार काफी गर्म रहा.

कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड एग्जाम शुरू

ये भी पढ़ें..बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
वहीं सभी परीक्षा केंद्र के आस-पास धारा 144 परीक्षा अवधि के दौरान लागू है. 10वीं परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. परीक्षा केंद्र पर जाने के पहले मुख्य द्वार पर सघन तलाशी लेने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें..पश्चिम चंपारण में 36 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू, 53 हजार 539 परीक्षार्थी हो रहे शामिल

दो पालियों में परीक्षा
वहीं, परीक्षा केंद्र के पहले दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने सभी केन्द की जांच की. जिले में 44 केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 71 हजार 280 परीक्षार्थी 10 वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. पहली पारी में 35798 और दूसरी पाली में 35482 परीक्षार्थी शामिल हैं. लगभग तीन हजार विक्षकों की तैनाती कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए की गई हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details