सारण:जिले के छपरा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सैंकड़ों युवतियों और महिलाओं ने बड़े पैमाने पर रक्तदान किया. ऐसा प्रदेश में पहली बार है, जब किसी रक्तदान शिविर में सिर्फ महिलाएं ने इतने बड़े पैमाने पर रक्तदान किया हो. इस अवसर पर रक्तदान करने वाली बहादुर बेटियां ने बताया कि समाज में महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगों में यह संदेश देने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया.
रचना पर्वत, रक्तदान करते हुए सारण की बेटियों का अनोखा प्रयास- सिविल सर्जन
कार्यक्रम कि शुरुआत छपरा सिविल सर्जन और सदर अस्पताल अधीक्षक दीपक प्रसाद समेत कई महिला रक्तदाताओं ने एक साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि सारण की बेटियों का अनोखा प्रयास है. बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब महिलाओं की ओर से इतने बड़े स्तर पर रक्तदान किया जा रहा है. इससे लोगों को प्रेरणा लेने की अवश्यकता है.
रक्तदान शिविर में महिलाओं नें किया रक्तदान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में सबसे पहले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बंदना पांडेय ने रक्तदान किया. जिसके बाद युवा गौरव पुरुस्कार से सम्मानित वेटलिफ्टर खिलाड़ी रचना पर्वत समेत युवा गौरव पुरस्कार से सम्मानित भारती कुमारी, शिक्षका प्रियंका कुमारी और छात्रा काजल कुमारी समेत दर्जनों महिलाओं ने रक्तदान किया. बताया जा रहा है कि रचना ने यह 21 वीं बार रक्तदान किया है.
'महिलाएं कमजोर नहीं होती'
प्रदेश में पहली बार इस तरह के आयोजन में रक्तदान करने वाली महिलाएं मौके पर काफी खुश दिखी. इस दौरान उन्होंने बताया कि महिलाएं कमजोर नहीं होती. वह कुछ भी कर सकती है. रक्त दान-जीवन दान है. कहने को तो यह छोटा सा संदेश है, लेकिन इसकी अहमियत उस समय समझ आती है जब किसी जरुरतमंद को इसकी जरुरत होती है. बताया जाता है कि शहर में यह रक्तदान अभियान विगत कई माह से चल रहा है.