बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर BJP कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान - जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा

सारण में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के दौरान सफाई अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Cleaning drive
सफाई अभियान

By

Published : Sep 18, 2020, 1:21 PM IST

सारण(छपरा):पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को छपरा शहर के सभी चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुष के प्रतिमाओं को साफ किया गया. इस दौरान सड़कों पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान भी चलाया गया.

चलाया गया सफाई अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सारण जिले के सभी मंदिर मठों और गुरुद्वारों पर 70 दिये जलाकर प्रकाश पर्व मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम शहर के हनुमान मंदिर में किया गया. इसके साथ ही इस अवसर पर रात में एक समय का भोजन समाज के वंचित लोगों के बीच वितरित किया गया.

इनकी रही मौजूदगी
वहीं, इस सफाई अभियान में बीजेपी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह, जिला मंत्री सुपन राय, सत्यानंद सिंह पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, अधिवक्ता चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. सूरज मिश्रा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक दयानंद प्रसाद उर्फ पप्पू चौहान, महिला जिलाध्यक्ष अनु सिंह और भाजयुमो के अध्यक्ष कुमार भार्गव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details