बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में BJP महिला मोर्चा की बैठक, सभी 10 सीटों पर जीत के लिए भरी हुंकार

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने कहा कि सारण जिले की 10 विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत हो, इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं.

BJP Women's Working Committee
BJP Women's Working Committee

By

Published : Sep 16, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 7:58 PM IST

सारण: बुधवार को छपरा जिला महिला मोर्चा की कार्य समिति ने बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में दर्जनों बीजेपी महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने की.

‘ज्यादा सीट दिलाने का करेंगे प्रयास’
बीजेपी की महिला कार्य समिति की महासचिव प्रियंका सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हमारी तैयारी पूरी है. विधानसभा चुनाव में हम एनडीए को ज्यादा से ज्यादा सीट दिलाने का प्रयास करेंगे.

‘महिलाएं पूर्ण रूपेण सुरक्षित हैं’
महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनु सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को जिताने के लिए हमारा प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि हम आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं और सारण जिले में हमारी आबादी 62 प्रतिशत है. देश के प्रधानमंत्री का सबसे ज्यादा जोर नारी सशक्तिकरण पर है. आज बिहार में यह स्थिति है कि महिलाएं पूर्ण रूपेण सुरक्षित हैं, जबकि यूपीए सरकार में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे ही रहती थी. वहीं उन्होंने कहा कि आज महिलाएं पुलिस और सुरक्षा बलों में भर्ती होकर देश की सेवा कर रही है.

'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है'
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा ने कहा कि सारण जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर हम चाहेंगे की एनडीए प्रत्याशी जीतें. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. एक सवाल के जबाब में लाजवंती झा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा हुआ है. इसलिए आक्रामक तेवर दिखा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और बिहार में इस सरकार में जितने विकास का कार्य हुआ है. वह आजादी के बाद से किसी भी सरकार में नहीं हुए. कोविड मामले में प्रवासियों बिहारियों के वापस जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रवासियों को लाने और उनके खाने पीने की जो भी व्यवस्था की वह काफी सराहनीय है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details