सारण (छपरा): जिले तीन विधानसभा क्षेत्र में इस बार कमल खिला है. जिसमें तरैया, अमनौर और छपरा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बाजी मारी है. तरैया आरजेडी की परंपरागत सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है. इस सीट से बीजेपी के जनक सिंह ने आरजेडी के सिपाही लाल महतो को 11 हजार 94 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी के जनक सिंह को 50 हजार 954 मत मिले. जबकि, आरजेडी के सिपाही लाल महत्व को 39 हजार 860 मिले हैं.
छपरा के 3 विधानसभा सीट पर खिला कमल, RJD की परंपरागत सीट पर BJP कब्जा - Bihar Election 2020
सारण के तीन विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कमल खिलाया है. तरैया आरजेडी की परंपरागत सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है.
तीन विधानसभा सीट पर खिला कमल
इधर, छपरा जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र पर एक बार फिर कमल खिला है, लेकिन इस बार यहां से वर्तमान विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा का टिकट काटकर जेडीयू से बीजेपी में आए कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने जीत दर्ज की है. अमनौर से बीजेपी के कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह को आरजेडी के सुनील कुमार को 3659 के अंतर से चुनाव में हराया है. बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह को 5 लाख 9 हजार 614 मत मिले हैं. जबकि आरजेडी उम्मीदवार सुनील कुमार को 5 हजार 5 सौ 95 मत ही मिल पाया है.