बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'CM की कुर्सी का पता नहीं है और PM बनने का सपना देख रहे हैं नीतीश कुमार'- सुशील मोदी - etv news

छपरा में बीजेपी सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) ने बिहार सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी का पता नहीं है और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं नीतीश कुमार. पढ़ें पूरी खबर...

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी

By

Published : Sep 21, 2022, 10:43 PM IST

सारण: बिहार के छपरा में आज पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन में भाग लेते हुए कहा कि भारत में जो विकास हो रहा है, उसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस कुशलता के साथ देश की स्थिति को नियंत्रित किया, वह अपने आप में काबिलेतारीफ है. इसके साथ ही उन्होंने जनधन योजना के बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा कि आज के दौर में अमेरिका जैसे देश को भी लोगों को पैसा भेजने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत में जन धन योजना के चालू रहने से एक क्लिक में करोड़ों लोगों के खाते में पैसा आसानी से चला गया.

ये भी पढ़ें-बोले सुशील मोदी- KCR नीतीश मुलाकात विपक्षी एकता का ताजा कॉमेडी शो

सुशील मोदी ने सीएम पर साधा निशाना : प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पखवारे के अवसर पर छपरा में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर कटाक्ष (Sushil Modi Target CM Nitish Kumar) करते हुए कहा कि क्या 43 विधायकों वाला मुख्यमंत्री केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री बन सकता है और बन भी सकता है तो कितने दिन सरकार चलेगी और उस सरकार का प्रधानमंत्री कितना मजबूत होगा. अगर मजबूती की बात करें तो नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत इच्छा शक्ति वाला प्रधानमंत्री शायद ही हुआ है और शायद ही होगा.

सुमो ने PM मोदी की तारीफ की :पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा किपाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया. उन्होंने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि चाहे केसीआर हो या ममता बनर्जी सभी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. लेकिन इनके पास अपना कोई जनाधार नहीं है. सात दलों की सरकार चला रहे हैं लेकिन कब सरकार गिर जाए, इसका कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने जीतन राम मांझी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह डगरा के बैगन और कब बदलकर दूसरे दल में चले जाएंगे, कोई नहीं जानता. लालू यादव ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है और उनका बेटा कभी भी नीतीश जी का तख्तापलट करके मुख्यमंत्री बन सकता है. नीतीश जी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, वह यूपी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, यह उनकी अंदर घबराहट की निशानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details