सारण : पीएम नरेन्द्र मोदी पर जनता अटूट विश्वास एंव भरोसा करती है. लाल बहादुर शास्त्री के बाद पीएम मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हुए जिनके आह्वान पर देश की जनता एकजूट होकर उनका अनुपालन करती है. ये बाते महराजगंज बीजेपी सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल ने जिले के बनियापुर में प्रेस वर्ता के दौरान कही.
'पीएम मोदी की पैकेज से बिहार का हो रहा विकास'
सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि वर्ष 2015 में पीएम मोदी ने बिहार के लिए एक लाख पच्चीस हजार करोड़ रुपये की पैकेज की घोषणा की थी, जो आज पूर्ण रूपेण धरातल पर उतर गई है. जिससे बिहार का सर्वांगीण विकास दिख रहा है. देश को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन में भी पीएम मोदी ने बीस लाख करोड़ रुपये पैकेज की घोषणा की है. जिसका लाभ फुटपाथी व्यवसायी से लेकर बड़े उद्योगपतियों को मिलेगा.