बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा पर सांसद रमा देवी का तंज- 'सब तोड़कर रख दिया है और अब जोड़ने चले हैं' - etv bharat news

मोतिहारी में दिवंगत पूर्व मंत्री सीताराम सिंह की 74वीं जयंती (74th Birth Anniversary Of Late Sitaram Singh) को लेकर आयोजित प्रेरणा दिवस पर भाजपा सांसद रमा देवी ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो ऐसे हीं घुमते रहेंगे, सब तोड़कर रखे हुए हैं, और अब जोड़ने चले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा सांसद रमा देवी
भाजपा सांसद रमा देवी

By

Published : Nov 12, 2022, 9:20 PM IST

मोतिहारीःबिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में दिवंगत पूर्व मंत्री सीताराम सिंह (Former Minister Sitaram Singh) की 74वीं जयंती को लेकर शहर के एमएस कॉलेज में प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन लोकसभा की पीठासीन अध्यक्ष रमा देवी, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, राणा रंधीर सिंह समेत कई नेताओं ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में आगत अतिथियों ने सीताराम सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर नेताओं ने सीताराम सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील लोगों से की. कार्यक्रम के बाद शिवहर सांसद व लोकसभा की पीठासीन अध्यक्ष रमा देवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर करारा हमला (BJP MP Rama Devi Target Rahul Gandhi) बोला.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: भाजपा सांसद रमा देवी पैक्स अध्यक्ष के हत्यारों को दिलवाएंगी सजा

बीजेपी सांसद रमा देवी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज

'ऐसे हीं घुमते रहेंगे. सब तोड़कर रखे हुए हैं और अब जोड़ने चले हैं. वह गंगा स्नान कर रहे हैं, जनेऊ पहन रहे हैं और शंकर भगवान के पास जा रहे हैं.अब कुछ होने वाला नहीं है. पूरे देश में भाजपा का परचम लहरायेगा. पीएम मोदी का काम बोलता है. पीएम कोई भी बात दिल से बोलते हैं और सभी के लिए सोचते हैं.'- रमा देवी, पीठासीन अध्यक्ष, लोकसभा

बीजेपी सांसद रमा देवी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना :रमा देवी नेभारत जोड़ो यात्रा परतीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से अब कुछ होने वाला नहीं है. राज्य के महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल बिहार में जो जोड़-घटाव हुआ है, वो ठीक नहीं है. केवल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ सब एकजुट होकर शोर मचा रहे हैं. यह सब नहीं चलेगा क्योंकि लोग अब समझदार हो चुके हैं. जाति की राजनीति नहीं चलेगी, सोच चलेगी. लोगों को मुर्ख बनाकर जाति की राजनीति करने वालों का जमाना चला गया.

बता दें कि एमएस कॉलेज के सभागार में दिवंगत पूर्व मंत्री सीताराम सिंह के जन्मदिन के मौके पर आयोजित प्रेरणा दिवस समारोह में पूर्वी चंपारण जिला के अलावा शिवहर, सीतामढ़ी और बेतिया के लोगों ने हिस्सा लिया. प्रेरणा दिवस के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बदौलत अपना स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों, साहित्यकारों और अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. प्रेरणा दिवस का आयोजन सीताराम सिंह के ज्येष्ठ पुत्र और मधुबन विधायक राणा रंधीर सिंह प्रत्येक वर्ष उनके जन्म दिन पर आयोजित करते हैं. जिसमें राजनेताओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले गणमान्य लोग शामिल होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details